








नोखा abhayindia.com भारतीय भाषा एवं संस्कृति संगम द्वारा आयोजित चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय भारतीय संस्कृति सम्मेलन इटली-स्पेन में 18 जून से दो जुलाई तक आयोजित होगा। सम्मेलन में भाग लेने के लिए देश भर से 8 सदस्यीय दल में दैनिक भास्कर नोखा के ब्यूरो चीफ राजेश अग्रवाल 17 जून को दिल्ली से रवाना होंगे। अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन इटली के शहर रोम में 19 जून को आयोजित किया जाएगा। साथ ही इटली के अन्य शहरों का सांस्कृतिक भ्रमण कर वहां की संस्कृति व साहित्य के बारे में विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर रोम में भारतीय राजदूत से भी मुलाकात की जाएगी।
अगले पड़ाव में स्पेन के शहर बार्सिलोना के होटल डब्ल्यू में 26 जून को मुख्य सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में अनेक भारतीय लेखक, साहित्यकार व संस्कृतिकर्मी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर विभिन्न पत्र पत्रिकाओं का लोकार्पण व डाक टिकट प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। सम्मेलन के बाद स्पेन के शहर मेड्रिड व वेलेन्सिया की सांस्कृतिक यात्रा भी की जाएगी। मेड्रिड में भारतीय सामुदायिक भवन में रात्रि में स्नेह मिलन का आयोजन एक जुलाई को होगा। इसमें स्पेन में रहने वाले विभिन्न भारतवंशी सम्मिलित होंगे। फलोरेंस एवं वेनिस सहित सम्मेलन में एक दूसरे राज्यों के बीच सांस्कृतिक संगोष्ठियों के माध्यम से हिन्दी कों सेतु बनाते हुए सांस्कृतिक आदान-प्रदान, परम्पराओं, रीति-रिवाजों व रहन सहन पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
मानसून अलर्ट : 22 को दस्तक देगा, 1 को ऐसे कवर करेगा पूरा राजस्थान…





