Bikaner. Abhayindia.com जे.एन.वी. माहेश्वरी महिला समिति ने जे.एन.वी. कॉलोनी सेक्टर 2 में स्थित आनन्द मार्ग अनाथालय मे अनाथ बच्चों को ज्यूस, मिठाई, नमकीन व चॉकलेट गिफ्ट हेम्पर वितरित किए।
अध्यक्ष पदमा बजाज ने बताया कि नवरात्रा के उपलक्ष्य में अनाथाश्रम की 20 बालिकाओं व 10 बालकों को ये गिफ्ट हेम्पर दिए गए। इस अवसर पर संरक्षक रत्ना देवी गट्टाणी, आनन्दी लाहोटी, अनू पेड़ीवाल, कविता हुरकट, विद्या मून्धड़ा व अर्चना मूंधड़ा उपस्थित रहे। आनंद मार्ग आश्रम की संचालिका ने समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।