Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingजीतो महिला विंग ने पीबीएम में तीन एसी किए भेंट

जीतो महिला विंग ने पीबीएम में तीन एसी किए भेंट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जैन इंटरनेशनल ट्र्रेड ऑर्गनाइजेश (जीतो) महिला विंग ने भीषण गर्मी को देखते हुए पीबीएम अस्पताल में तीन एयरकंडीशन भेंट किए हैं। चैयरपर्सन ममता रांका ने बताया कि लूणकरन सरोज देवी सामसुखा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जीतो के माध्यम से पीबीएम अस्पताल के 16 नम्बर ओपीडी में एक एसी तथा सर्जरी विभाग ऑपरेशन थियेटर के लिए दो एसी भेंट किए गए हैं।

ममता रांका ने बताया कि दोनों ही स्थानों पर गर्मी के कारण मरीजों व उनके परिजनों को काफी परेशानी होती थी और जैसे ही यह जानकारी जीतो तक पहुंची तो दोनों स्थानों पर तीन एसी उपलब्ध करवाए गए हैं। सैक्रेटरी रजनी नाहटा ने बताया कि डॉ. भूपेन्द्र शर्मा व डॉ. अशोक लूनिया ने जीतो महिला विंग का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मंजू नौलखा, रेणु गुजरानी, सुनीता बाफना, सिमरन सुराना, रंजना सुराना, तारा डागा, चाँदनी सुराना, मंजू बोथरा, अलका नाहटा आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular