बीकानेर Abhayindia.com जाट छात्रावास पुनर्निर्माण समिति, जयपुर रोड बीकानेर की कार्यकारिणी की मीटिंग में 25 दिसम्बर को महाराजा सुरजमल के शहादत दिवस पर जाट छात्रावास का वार्षिक सम्मेलन/आम सभा 25 दिसम्बर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें सम्पूर्ण जाट समाज के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।
सम्मेलन में छात्रावास का वार्षिक हिसाब, भवन निर्माण, छात्रावास का संचालन, जाट समाज के संस्थान का संचालन आदि मुद्दों पर पर विचार–विमर्श किया जाएगा। साथ ही छात्रावास के भवन निर्माण एवं विकास में सहयोग करने वाले भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा। जाट समाज के छात्रों का शैक्षिक, खेलकूद व अन्य गतिविधियों एवं सर्वागीण विकास पर चर्चा की जाएगी। छात्रों के सर्वांगीण विकास में समाज के अधिकतम सहयोग के लिए भी समाज से आह्वान किया जाएगा।
मीटिंग में पुनर्निर्माण समिति अध्यक्ष रामचन्द्र पोटलिया, जाट छात्रावास अधीक्षक भीखाराम सांगवा, कार्यकारिणी सदस्य भवंर पोटलिया, कोडाराम भादू, प्रहलाद गोदारा, एड. इमीचन्द पुनिया, लेखराम मोटसरा, हजारी राम ज्याणी, डॉ. एम. पी. बुडानिया, गिरधारी कुकणा, जयदयाल डुडी, नन्दराम कासनिया, सुखराम बाना, धर्मचन्द चौधरी, भंवर सांगवा, धर्मपाल खिचड़, धन्नाराम बेरङ, विनोद गोदारा, मोहन सियाग, राजेश बिजारणियां, श्रवण मुहाल, प्रेम सहारण व गणमान्य लोग उपस्थित हुए।