





बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम दोनों ही सीटों से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे दिग्गज नेता गोपाल गहलोत ने रविवार को यहां लक्ष्मीनाथजी मंदिर क्षेत्र से जनसंपर्क शुरू करते हुए शहरी परकोटे की गली-गली में दस्तक दी। गहलोत के समर्थक जय गौ माता…जय गोपाला के नारे लगाते हुए चल रहे थे। गहलोत का जगह-जगह लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत ने कहा कि मैं भले ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरा हूं, लेकिन आमजन ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया, उससे मैं दावा करता हूं कि मैं किसी भी पार्टी के प्रत्याशी से कमजोर नहीं पडूंगा। क्योंकि यह चुनाव मैं जात या धर्म के आधार पर नहीं लड़ रहा। मैंने राजनीति में हमेशा सक्रिय रहा हूं, यह बात सब समझते हैं। चाहे गौवंश का मुद्दा हो, या फिर कोई और मुद्दा मैं हमेशा जनता के बीच ही रहा हूं। इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी ने पैराशूटर उतार दिया, इससे पार्टी का आम कार्यकर्ता निराश हुआ है। इसीलिए मैंने दोनों ही सीटों से जनता का प्रतिनिधि होने के नाते ताल ठोकी है।
गहलोत ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत को दो बार टिकट देकर भी बेटिकट रख दिया, इससे भी कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी है। वे अब यह नाराजगी वोट के जरिये दिखाएंगे।
संघर्ष को त्रिकोणीय बनाने के लिए गहलोत ने दोनों सीटों पर झोंकी ताकत





