अभय इंडिया डेस्क.
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब होने तथा लीलावती अस्पताल में भर्ती होने की खबर महज अफवाह साबित हुई है। असल में, वे रूटीन चैकअप कराने के लिए अस्पताल गए थे, जबकि खबरों में उन्हें गंभीर रूप से बीमार और भर्ती बताया गया। बच्चन के स्वस्थ होने की खबर की पुष्टि होने के बाद उनके प्रशंसकों ने भी राहत की सांस ली है।
बच्चन इन दिनों ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तानÓ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। वे अक्सर लीलावती अपने चेकअप कराने के लिए आते-जाते देखे गए हैं। बिग बी की जल्द ही ‘102 नॉट आउटÓ फिल्म रिलीज होने वाली है। जिसमें उन्होंने लगभग 27 साल बाद ऐक्टर ऋषि कपूर के साथ काम किया है। दोनों ने आखिरी बार फिल्म अजूबा में साथ काम किया था।
बिग ‘बी’ को लेकर चली यह खबर अफवाह साबित
- Advertisment -