Sunday, December 22, 2024
Hometrendingआईटीआई पास हुनरमंदों के लिए मददगार साबित होगा यह ऑनलाइन एग्‍जाम पोर्टल...

आईटीआई पास हुनरमंदों के लिए मददगार साबित होगा यह ऑनलाइन एग्‍जाम पोर्टल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com रेलवे भर्ती बोर्डतकनीशियन भर्ती तथा आईटीआई स्तर की परीक्षाओं का अभ्यास करवाने के लिए ईश्‍वर आईटीआई ने देश का पहला निजी क्षेत्र का ऑनलाइन एग्‍जाम पोर्टल विकसित किया है। इसके माध्यम से छात्र अपने मोबाइल पर अथवा कम्‍प्‍यूटर पर ऑनलाइन अभ्यास कर सकेंगे। इस ऑनलाइन एग्जाम पोर्टल का शुभारंभ करते हुए राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि उर्जा  विभागजन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभागरेलवेसेना तथा सार्वजनिक उपक्रमों में तकनीशियन पदों पर आईटीआई पास हुनरमंद युवाओं की महत्ती आवश्यकता है। डॉ. कल्ला ने कहा कि आईटीआई संस्थाओं को चाहिये कि वे छात्रों को केवल डिग्री तक सीमित ना रखें, बल्कि प्रेक्टिकल ज्ञान व ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाएं ताकि स्किल्ड वर्कफोर्स तैयार हो सकें।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आईटीआई उप-निदेशक प्रखर चतुर्वेदी ने कहा कि ईश्‍वर आईटीआई द्वारा निर्मित एग्जाम पोर्टल एक अभिनव पहल है जिससे छात्र घर बैठे परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। राजकीय आईटीआई के प्राचार्य हुकुम सिंह ने कहा कि यह एग्जाम पोर्टल प्रोग्रामिंग पर तैयार किया गया है जिसमें ग्राफडायाग्राम तथा जटिल समीकरणों सहित हिंदी भाषा का प्रयोग किया गया है। राजकीय महिला आईटीआई के प्राचार्य धीरज भार्गव ने कहा कि यह एक्जाम पोर्टल इंटरनेट की धीमी गति में भी काम करता हैं तथा किसी भी वेब ब्राउजर एवं एंड्रायड के किसी भी वर्जन पर डाउनलोड किया जा सकता हैं। ईश्‍वर आईटीआई के प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार पंचारिया ने कहा कि विषय विशेषज्ञों द्वारा थ्‍योरीगणितअंग्रेजीड्राईंग तथा कम्प्यूटर के हजारों बहुवैकिल्पक परीक्षा की एक डिजीटल प्रश्‍न बैंक तैयार की गई है।

संस्थान के निदेशक कमल किशोर किराडू ने कहा कि यह एग्जाम पोर्टल आईटीआई एवं तकनीशियन पदों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए निःशुल्क उपलब्ध रहेगा तथा समय-समय पर आवश्यक अपडेट करते रहेंगे। इस अवसर पर एग्जाम पोर्टल को तैयार करने वाली टीम के सदस्य लेखुराम बायलाइंजी. इंतेखाब आलमइंजी. मोहित श्रीमाली एवं नंद किशोर सेन को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में राजकीय आईटीआई कॉलेज के अनुदेशक विजय कुमार सुथारआकाश राजवंशीजाकिर उस्ता एवं मुरलीधर खंडेलवाल ने भी विचार रखें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular