Saturday, May 4, 2024
Hometrendingहोमगार्ड स्वयंसेवक को नियमित कर्मचारियों के समान सुविधाएं देना संभव नहीं, मंत्री...

होमगार्ड स्वयंसेवक को नियमित कर्मचारियों के समान सुविधाएं देना संभव नहीं, मंत्री ने विधानसभा में दिया जवाब

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि होमगार्ड स्वयं सेवक हैं। और उन्हें नियमित कर्मचारियों की तरह ईएसआई तथा पीएफ सुविधाओं का लाभ दिया जाना संभव नहीं है। गुढ़ा ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न के जवाब में स्पष्ट किया कि वर्तमान में होमगार्ड को नियमित करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

इससे पहले गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री ने विधायक पानाचन्द मेघवाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि बजट में बारह हजार होमगार्ड भर्ती करने की कोई भी घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि होमगार्ड स्वयं सेवकों की भर्ती नहीं की जाती है, केवल इनका नामांकन किया जाता है। उन्होंने विगत 4 वर्षों में किये गये नामांकन का विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने कहा कि स्वयं सेवकों को नियमित करने के लिए, होमगार्ड रूल्स एक्ट 1962-63 के तहत संशोधन के लिए कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

गुढ़ा ने बताया कि होमगार्ड एक्ट 1963 की धारा 2 के तहत होमगार्ड को नियमित किये जाने का कोई प्रावधान नहीं है। इसके अलावा होमगार्ड स्वयं सेवकों को ईएसआई, पीएफ, डीए (मंहगाई भत्ता) दिये जाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। उन्होंने कहा कि होमगार्ड स्वयं सेवकों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा मुख्यमन्त्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रदान की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular