इंग्लैंड की जमीं से क्रिकेट को लेकर बडी खबर आई है। यहां क्रिकेट के मैदान में एक साथ दो अजूबे देखने को मिले हैं। स्कॉटलैंड के खिलाड़ी जार्ज मुसे ने ग्लोसेस्टरशायर सैकेंड इलेवन टीम की ओर से खेलते हुए एक ही मैच में कई कीर्तिमा बना डाले । जार्ज ने न केवल 25 गेंदों में शतक ठोक डाला, बल्कि 1 ओवर में 6 छक्के भी उड़ाए।
यह मैच अनाधिकारिक टी-20 मैच था, जिसमें ग्लोसेस्टरशायर सैकेंड इलेवन और बाथ सीसी की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में जार्ज ने मात्र 39 गेंदों में 147 रनों की शानदार पारी खेली। इस में उन्होंने चौके तो केवल 5 ही जमाए लेकिन छक्के 20 उड़ा दिए। जार्ज जब तक मैदान में बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब विपक्षी खिलाड़ी बस प्रतिमा बनकर उन्हें देख रहे थे। इसी मैच में जार्ज के साथी खिलाड़ी जीपी विलोज ने भी 53 गेंदों में ही शतक जमा दिया। जार्ज और विलोज की शानदार पारियों की बदौलत उनकी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 326/3 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। जार्ज ने महज 17 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके बाद तो उनकी रफ्तार और तेज हो गई। अगले पचास मतलब शतक पूरा करने के लिए उन्होंने केवल आठ गेंदें ही खेली। इसी दौरान उन्होंने एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा भी अंजाम दिया।
गुरदासपुर के लिए बीजेपी को मिला ‘हीरो’, सनी देओल की एंट्री….
बीकानेर संभाग : 72 सालों में हार गए 28 चुनाव, लेकिन तीतर सिंह ने नहीं हारी हिम्मत….