








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा में आज आईफोन लौटाने वाले भाजपा विधायकों को स्पीकर सीपी जोशी ने इन्हें वापस लेकर उपयोग करने के निर्देश दिए हैं। 23 फरवरी को प्रदेश का बजट पेश करने वाले दिन सभी विधायकों को इस बार आईफोन गिफ्ट किए गए थे। भाजपा विधायक दल ने आईफोन वापस लौटाने का फैसला किया था, जिसके बाद ज्यादातर भाजपा विधायकों ने इन्हें विधानसभा को वापस लौटा दिया। स्पीकर ने भाजपा विधायकों को लौटाए हुए आईफोन विधानसभा से वापस लेकर उपयोग करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार हर बजट में गिफ्ट के तौर पर विधायकों को बैग देती है, इस बार विधानसभा के कहने पर आईफोन दिए गए थे ताकि आईटी का बेहतर उपयोग करके बजट और दूसरी सामग्री देख सकें। इन आईफोन का उपयोग होना जरूरी है, तभी उस पैसे का सदुपयोग होगा। पहले मैं निवेदन करना चाहता था, लेकिन आप निवेदन माने या न मानें, इसलिए मैं अब अध्यक्ष के नाते सबकी अनुमति से यह निर्देश देता हूं कि भाजपा विधायक लौटाए हुए आईफोन विधानसभा से वापस लें और उनका उपयोग करें। प्रभावशाली ढंग से आईटी का उपयोग विधायी कामकाज में हो, इसीलिए विधायकों को आईफोन देने का फैसला किया था।
नहर में फैक्ट्रियों का गंदा पानी छोड़ने का मुद्दा उठा
इंदिरा गांधी नहर में पंजाब की फैक्ट्रियों का पानी छोड़ने का मुद्दा सोमवार को सदन में गूंजा। निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड़ के सवाल के जवाब में जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा कि इंदिरा गांधी नहर में पंजाब से गंदा और जहरीला पानी छोड़ा जाना हम सबकी चिंता का विषय है। जल्द ही अफसरों की टीम के साथ पंजाब सरकार के साथ बैठक करेंगे और इस समस्या का निराकरण करवाएंगे।
आज विधानसभा के बजट सत्र का आखिरी दिन है इसलिए सबसे ज्यादा 7 ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर सदन में चर्चा होगी। मंत्री जवाब देंगे। इंदिरा गांधी नहर पर बहस के बाद शाम को विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी जाएगी।
राजस्थान : कांग्रेस शुरू करने जा रही है विरोध सप्ताह, यह रहेगा कार्यक्रम…
पेट्रोल, डीजल और गैस के बाद अब टोल देगा झटका! एक अप्रेल से पांच से 10 प्रतिशत बढ़ोतरी…
राजस्थान : 1012 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन…
कब है हिन्दू नव वर्ष? जानिये- शुभ मुहूर्त और सूर्य के अर्घ्य की विधि…
राजस्थान : सदस्य बनाने में पिछड़े, अब अभियान के लिए खुद मैदान में उतरेंगे सीएम गहलोत
दिल्ली-पंजाब के बाद अब राजस्थान में सक्रिय हुई आम आदमी पार्टी, अप्रेल में होगा ये सर्वे…





