Monday, December 23, 2024
Homeखेलआईपीएल : बीकानेर सहित राज्य के ये क्रिकेटर दिखा सकते हैं जलवा

आईपीएल : बीकानेर सहित राज्य के ये क्रिकेटर दिखा सकते हैं जलवा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अभय इंडिया डेस्क.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ग्यारहवें सीजन के लिए होने वाली खिलाडिय़ों की बोली में राजस्थान के क्रिकेटर भी अपनी जगह बना सकते हैं। पिछली बार आईपीएल में बीकानेर (राजस्थान) के अनिकेत चौधरी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने दो करोड़ रूपए में खरीदा था। इस बार भी अनिकेत सहित राजस्थान के कुछ अन्य खिलाडिय़ों को इस टूर्नामेंट में खेलने का अवसर मिल सकता है। अनिकेत के खेल की सराहना टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी कर चुके हैं।
वर्तमान में न्यूजीलैंड में अंडर-19 विश्वकप खेल रही टीम इंडिया में शामिल राज्य के कमलेश नागरकोटि इस बार आईपीएल की नीलामी में शामिल किए जा सकते हैं। कमलेश भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली की पसंद के खिलाड़ी है। इसके अलावा प्रदेश के एक अन्य बल्लेबाज आदित्य गढ़वाल भी आईपीएल की नीलामी में शामिल किए जा सकते हैं। इससे पहले आदित्य को कोलकाता नाइटराइडर्स ने उनके बेस प्राइस पर खरीदा था मगर वो तब एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। इसी तरह तेज गेंदबाज खलील अहमद भी आईपीएल के चयनित किए जा सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular