चंडीगढ़ Abhayindia.com इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-2024) का 27वां मैच शनिवार को चंडीगढ़ के मुल्लंपुर स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। लेकिन, इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार की रात नौ बजे बारिश होने की संभावना है। वहीं, रात दस बजे 17 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा भी चल सकती है। यदि ऐसा हुआ तो इसका असर खेल पर हो सकता है। आपको बता दें कि यह मैच पंजाब किंग्स के लिए काफी अहम माना जा रहा है। ऐसे में यदि बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाया तो पंजाब को प्लेऑफ्स की रेस में इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है।
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स अब तक केवल दो मैच ही जीत पाई है और वह 8वें स्थान पर है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स 5 में से 4 मैच जीतकर पहले स्थान पर बनी हुई है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल, केशव महाराज, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, नांद्रे बर्गर, आबिद मुश्ताक, संदीप शर्मा, टॉम कोहलर-कैडमोर, डोनोवन फरेरा और कुणाल सिंह राठौड़।
पंजाब किंग्स की टीम
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, सिकंदर रजा, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, तनय त्यागराजन, राहुल चाहर, ऋषि धवन, विधाथ कावेरप्पा, रिले रोसौव, हरप्रीत सिंह भाटिया, क्रिस वोक्स, लियाम लिविंगस्टन, अथर्व तायदे, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी और विश्वनाथ सिंह।