Wednesday, May 8, 2024
Hometrendingगंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल की पहल : 13 स्कूलों व एक जेल...

गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल की पहल : 13 स्कूलों व एक जेल में लाइब्रेरी का उद्घाटन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com हमारा व हमारी पीढिय़ों का भविष्य उज्जवल बनाना है तो शिक्षा के मार्ग पर चलना होगा। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे व्यक्ति हमेशा सद्मार्ग की ओर जा सकता है। यह उद्गार मंगलवार को समाजसेविका सोहनी देवी सामसुखा ने भट्टड़ स्कूल मेंं लाइब्रेरी उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए। गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष ममता रांका ने बताया कि मंगलवार को सोहनी देवी सामसुखा व संगीता सामसुखा द्वारा लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। अध्यक्ष ममता रांका ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार फीड द माइंड के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों की लाइब्रेरी में पुस्तकें व अलमीरा उपलब्ध करवाई गई।

अध्यक्ष ममता रांका ने बताया कि दो स्कूलों में लाइब्रेरी कक्ष के हालात खराब थे, जिसे रंग-रोगन, पंखा, टेबल, अलमीरा सहित अन्य आवश्यकतानुसार व्यवस्थाएं भी करवाई गई। संगीता सामसुखा ने उद्घाटन अवसर पर कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा में कोई बाधा न आए इसलिए लाइब्रेरी होनी बेहद आवश्यक है। मंत्री कविता चौपड़ा ने बताया कि उक्त सभी 13 स्कूलों में गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल की सदस्याओं ने उद्घाटन किया जिनमें बिन्दू छाजेड़, सुनीता पुगलिया, अंजू बाफना, खुश्बू चौपड़ा, प्रेम बोथरा, जयश्री डागा, अंजू लालाणी, चंचल चौरडिय़ा, मीनाक्षी आंचलिया, जयश्री भूरा, जया सामसुखा, सीमा बोथरा आदि शामिल रहीं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular