Saturday, November 23, 2024
Homeखेलभारत, बांग्लादेश व श्रीलंका के बीच सीरिज का कार्यक्रम घोषित

भारत, बांग्लादेश व श्रीलंका के बीच सीरिज का कार्यक्रम घोषित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अभय इंडिया डेस्क.
भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली 20-ट्वंटी ट्राई सीरिज का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। यह सीरिज श्रीलंका के 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित हो रही है। इसे हीरो निढास ट्रॉफी के नाम से जाना जाएगा।
आगामी मार्च में खेली जाने वाली सीरीज में सभी टीमें आपस में दो-दो मैच खेलेंगी। सीरीज 6 मार्च से शुरू होगी जबकि फाइनल मैच 18 मार्च को खेला जाएगा। तीनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल मार्च में ट्राई-सीरीज खेलने की घोषणा की थी। अब जाकर श्रृंखला का शेड्यूल जारी किया गया है। टूर्नामेंट का आगाज 6 मार्च को मेजबान श्रीलंका और भारत के बीच मैच के साथ होगा। इसके बाद 8 मार्च को भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। भारतीय टीम इसके बाद 12 मार्च को दोबारा श्रीलंका के सामने होगी। भारत लीग राउंड का अंतिम मैच बांग्लादेश के साथ 14 मार्च को खेलेगा। इसके बाद 18 मार्च को फाइनल होगा। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 10 और 16 मार्च को मैच खेले जाएंगे। इस तरह फाइनल समेत ट्राई-सीरीज में कुल सात मैच खेले जाएंगे। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के अनुसार हीरो मोटर कॉर्प भी टाइटल स्पांसर होगी। लिहाजा, इस टूर्नामेंट को हीरो निढास ट्रॉफी के नाम से जाना जाएगा। वर्ष 2004 के बाद यह पहला मौका है जब एसएलसी इंटरनेशनल मार्केट में अपने बूते मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग अधिकार देने के लिए पार्टनर की व्यवस्था की है। भारत और बांग्लादेश के लिए ये अधिकार डीस्पोर्ट्स (लेक्स स्पोर्टेल विजन प्राइवेट लिमिटेड) और चैनल-9 (एबीएल ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड) को दिए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular