जयपुर abhayindia.com सीकर जिले के नीम का थाना में आयकर विभाग के छापे की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है। विभाग ने अब तक सीकर जिले के नीमकाथाना और दिल्ली में वीनस फुटवियर कंपनी और माइनिंग कारोबारियों से जुड़े 55 ठिकानों पर छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार, दीवान ग्रुप ऑफ कंपनीज, गोयल ग्रुप और मोदी ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे की कार्रवाई जारी है। छापे में अब तक 1.2 करोड़ रुपए अघोषित नकदी, करोड़ों रुपए की अघोषित ज्वैलरी, आठ से ज्यादा अघोषित लॉकर्स सामने आ चुके हैं।
छापे के दौरान ग्रुप के कर्ता-धर्ताओं द्वारा बड़े पैमाने पर अघोषित संपत्ति में निवेश करने के साथ साथ बड़े पैमाने पर अवैध माइनिंग कारोबार करने का खुलासा हो रहा है। आपको बता दें कि इस कार्रवाई में सौ से ज्यादा टीमों में 500 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी और 250 ज्यादा सुरक्षाकर्मी जुटे हैं।
बिजली कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ कांग्रेस नेताओं के बाद अब उप महापौर का चढा पारा
बीकानेर : वार्डो के परिसीमन में सियासी दखल को लेकर उपजने लगी आशंकाएं…