Thursday, January 16, 2025
Homeबिजनेसनवजीवन क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी की रीजनल शाखा का उद्घाटन

नवजीवन क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी की रीजनल शाखा का उद्घाटन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नवजीवन क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की गंगाशहर रोड स्थित लक्ष्मी प्लाजा में स्थापित रीजनल शाखा का उद्घाटन शनिवार को समाजसेवी कौशल दुग्गड़ और राष्ट्रीय उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष डॉ. मेघराज आचार्य ने किया।

इस अवसर पर सोसायटी के महाप्रबधंक दिनेश शर्मा, एचआरएम सूरपाल सिंह, चेयरमेन (डेस्क) गुंजन सिंह खींची भी मौजूद रहे। सोसायटी के जिला प्रबंधक ऋषि कुमार व्यास ने बताया कि रीजनल शाखा के माध्यम से बीकानेर के अलावा हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, सीकर और नागौर की लगभग 30 शाखाओं द्वारा किए जाने वाले कार्यों की मॉनिटरिंग की जाएगी। महाप्रबंधक शर्मा ने कहा कि आज नवजीवन सोसायटी का उत्तर-पश्चिमी भारत की अग्रणी सोसायटी के रूप में लिया जाने लगा है।

उद्घाटन समारोह के दौरान गत वित्तीय वर्ष में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कैलाश आचार्य, कल्पना देवी और धीरज खत्री को सम्मानित किया गया। इस दौरान गोपाल व्यास ‘बीकानेरीÓ, भामसं नेता बृजराज आचार्य, खुशाल चंद व्यास, शाखा प्रबंधक गौरव व्यास आदि मौजूद थे। इस अवसर पर सोसायटी की विभिन्न जमा योजनाओं की जानकारी दी गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular