बीकानेर Abhayindia.com सीए विद्यार्थियों के लिए दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया के शिव वैली स्थित आईसीएआई भवन में 15 दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन विधायक जेठानंद व्यास ने किया।
बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक जेठानंद व्यास ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जन सेवक बनकर ही कार्य करना चाहिए न की मालिक बनकर जिससे हम एक दूसरे से जुड़े हुए रहते हैं। विशेष अतिथि सुधीश शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि हमें इस 15 दिन के प्रशिक्षण को बहुत ही ध्यानपूर्वक करना चाहिए जिससे हम अपने प्रोफेशन में अधिक सफलता हासिल कर सकते हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन बीकानेर ब्रांच के सचिव सीए अभय शर्मा ने किया। कार्यक्रम में बीकानेर ब्रांच के उपाध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, सीकासा अध्यक्ष सीए राहुल पचीसिया व कार्यकारिणी सदस्य सीए अंकुश चोपड़ा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देखकर उनका सम्मान किया।