Monday, November 25, 2024
Homeराजस्थानदिन में तपे, शुरू हुई ठंडी हवाएं, अब होगा ये बदलाव...

दिन में तपे, शुरू हुई ठंडी हवाएं, अब होगा ये बदलाव…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मानसून की विदाई के बाद से ही प्रदेश में गर्मी के तेवर तीखे बने हुए हैं। खासतौर से पश्चिमी जिलों में जहां दिन का तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज हो रहा है, वहीं रात में भी पारा सामान्य से ज्यादा रहने पर घरों में अब भी कूलर, एसी का उपयोग हो रहा है।

मौसम विभाग की मानें तो उत्तरी पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर की तरफ बढ़ रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में विंड पैटर्न बदलने और कुछ क्षेत्रों में हल्की बौछारें गिरने का अनुमान है। ऐसे में अगले 48 घंटे में पश्चिमी इलाकों में दिन के तापमान में आंशिक गिरावट होने की उम्मीद है। बीते 24 घंटे में बाड़मेर, जैसलमेर, चूरू, जोधपुर और बीकानेर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज होने पर मई-जून जैसी गर्मी महसूस हो रही है।

राहुल की सभा को लेकर कांग्रेसजन उत्साहित, डूडी ने संभाली यह कमान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular