Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingशहर में पसरी गंदगी देख भड़के कलक्टर, अफसरों को लगाई फटकार

शहर में पसरी गंदगी देख भड़के कलक्टर, अफसरों को लगाई फटकार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कलक्टर कुमार पाल गौतम मंगलवार सुबह शहर की साफ-सफाई व्यवस्था देखने निकले तो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नाली में फंसी पॉलीथीन के कारण नाली का पानी सड़कों पर था। हल्की वर्षा ने ही नगर निगम की सफाई की सारी कहानी बता दी। गौतम कभी कीचड़ से पांव बचा रहे थे, तो कहीं गड्ढे में न गिर जाएं इससे बचने का प्रयास करते हुए पैदल ही चलकर संपूर्ण व्यवस्थाओं को देख रहे थे। वे नगर निगम के सफाई कार्यों से खासा नाराज नजर आए। फड़ बाजार में तो जिला कलक्टर का चलना भी दुभर हो रहा था। जिला कलक्टर द्वारा लगातार सफाई की मॉनिटरिंग करने के बावजूद भी शहर में गंदगी कम होने का नाम नहीं ले रही है, इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई।

जिला कलक्टर सुबह 6:35 पर फड़बाजार के अंदर घूमकर स पूर्ण व्यवस्था को देख रहे थे। वहां बेतरतीब खड़े खाली गाड़े और आवारा पशु घूम रहे थे तो रात को हुई हल्की बारिश के कारण पूरे स्थान पर कीचड़ फैला था। जहां देखो वहां नाली जाम थी और नाली का पानी सड़कों पर था। यहां से कलक्टर सीधे प्रकाशचित्र से होते हुए मोहता चौक पहुंचे तो रास्ते में देखा कि एक मृत पशु कचरे की ढेरी पर पड़ा मिला जिसके कारण आस-पास के क्षेत्र में बदबू फैल रही थी। वहीं आस-पास बिखरा कचरा यह बयां कर रहा था कि शायद यहां सफाई एक-दो रोज से नहीं हुई है।

स्थानीय नागरिकों ने जिला कलक्टर को पहचानते ही कहा कि ‘साहब सफाई तो हो रही है मगर जैसी होनी चाहिए वैसी नहीं हो रही है और इसीलिए इतनी गंदगी हो रही है।’ जिला कलक्टर ने मोहता चौक व उसके आस-पास के खंभे तथा तारों के जाल को भी देखा और स्थानीय नागरिकों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर यह खंभे हट जाएं और बिजली के तार भूमिगत कर दिए जाएं तो आप लोगों को परेशानी हो सकती है क्या? उपस्थित नागरिकों ने सामूहिक स्वर में कहा कि ‘साहब तुरंत हटा दो, हमारे से जितना सहयोग चाहिए हम करने को तैयार हैं, इन खंभों और तारों से छुटकारा दिला दो।’ यहां से पैदल चलते-चलते रत्ताणी व्यासों का चैक से होते हुए सेवगों की गली में पड़ी गंदगी को देखकर उन्होंने आयुक्त से कहा कि साफ-सफाई पर गौर कीजिए, गंदगी के कारण बीमारियां फैल सकती है।

हरा चारा बेचने वालों से की समझाइश

जिला कलक्टर ने नयाशहर थाने के पास तथा मुक्ताप्रसाद नगर में ठेले पर हरा चारा बेच रहे व्यक्तियों को बुलाकर कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर ठेले लगाकर हरा चारा बेचना और वहीं फेंकना कानूनन गलत है। दोनों ही स्थानों पर समझाइश की तो चारा बेचने वालों ने कहा कि वे कल से इन स्थानों पर हरे चारा का ठेला नहीं लगाएंगे और आस-पास गौशाला आदि में ही जाकर बेचेंगे। गौतम सुबह जब निकले तो हल्की फुहार आ रही थी, मगर नयाशहर थाने तक पहुंचते-पहुंचते हल्की धूप निकल आयी और मुक्ताप्रसाद से होते हुए ओवरब्रिज पहुंचे तब तक कोहरे ने शहर को अपने आगोश में ले लिया था। कोहरे के बावजूद गौतम ने पुलिस लाइन के पास अटे हुए नाला तथा पुराना बस स्टेण्ड के पास फैली गंदगी को देखा तथा आयुक्त को तुरंत प्रभाव से इसकी सफाई के निर्देश देते हुए कहा कि सुबह सफाई निरीक्षण के अलावा भी दिन में भी वे स्वयं प्रमुख स्थानों की साफ-सफाई को नियमित रूप से जाकर देखें।

शीघ्र शुरू होगा डोर टू डोर कलेक्शन

जिला कलक्टर ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था का चुस्त दुरूस्त बनाने के लिए निगम द्वारा भी शीघ्र ही डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वाहन घर-घर से कचरे का संग्रहण करेंगे। इस कार्य में जनसहयोग भी अपेक्षित है। जिला कलक्टर ने कहा कि सफाई के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए भी प्रयास हो। समझाइश, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से आमजन में सफाई के प्रति सकारात्मक समझ विकसित हो तथा लोग सफाई को आदत के तौर पर अपने अंदर विकसित करें। यह शहर हमारा है और इसे साफ रखना हमारी अपनी जिम्मेदारी है, यह भावना ही इसे साफ सथुरा बनाने में मदद कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि दुकानदार-कमर्शियल कॉम्पलेक्स मालिक भी कचरा सड़कों पर न फेंके। यदि कोई भी व्यक्ति सड़क पर कचरा फेंकता हुआ पाया गया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही सरकारी व सार्वजनिक संपति को खराब करने के स्थिति में संपति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

कक्षा 9 की सभी पात्र छात्राओं को मिलेंगी साइकिलें

बीकानेर के बदहाल ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने के लिए फील्ड में उतरे कलक्टर-एसपी

कनेक्शन के नाम पर मांगे पैसे, कलक्टर ने ठेकेदार को लगाई फटकार

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular