Wednesday, February 26, 2025
Hometrendingयुवती की मौत के मामले में भाजपा नेता शेखावत ने पुलिस की...

युवती की मौत के मामले में भाजपा नेता शेखावत ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com खाजूवाला में दलित युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या करने की घटना में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आने और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही न होने पर भाजपा नेता डॉ सुरेंद्रसिंह शेखावत ने बीकानेर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए रोष प्रकट किया है।

शेखावत ने कहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही है जिस तरह से महिलाओं और दलितों के विरुद्ध अपराधों में वृद्धि हुई है उससे यह तय हो गया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गृहमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा पाने में विफल रहे हैं।

शेखावत ने अपने बयान में कहा कि इससे बड़े शर्म की बात क्या होगी कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही गृह विभाग के मुखिया है इसके बावजूद एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान 6,337 प्रकरणों के साथ दुष्कर्म में देश में पहले पायदान पर है। जब पुलिस खुद अपराधों को अंजाम देगी तो अपराधी और पुलिस में फर्क क्या रहेगा? शेखावत ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने और सभी मुलजिमों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular