बीकानेर abhayindia.com जिले में खनन माफ़िया के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे उन्हें उनकी करतूतों से रोकने वाले सरकारी कर्मचारियों को भी निशाना बनाने लगे है। कावनी गांव में अवैध खनने से रोकना एफसीआई अरावली जिप्सम एंड मिनरल्स इंडिया लिमिटेड के एक कर्मचारी को महंगा पड़ गया। अवैध खनन करने वालों ने उसके साथ मारपीट की तथा खान प्रभारी के साथ भी धक्का–मुक्की की। पीडि़त की ओर से तीन जनों के खिलाफ पुलिस थाना नाल में मामला दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार आंध्रप्रदेश हाल एफसीआई अरावली जिप्सम एंड मिनरल्स इंडिया लिमिटेड के सहायक प्रबंधक बोनू लक्ष्मू नायडू की रिपोर्ट पर कावनी निवासी शाहरुख खान, बरकत खां व हुजूर खां पुत्र सादक अली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि एफसीआई अरावली जिप्सम एंड मिनरल्स इंडिया लिमिटेड़ भारत सरकार का उपक्रम है जो रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अधीन है। निगम की एक जिप्सम खान कावनी में हैं। 9 जून को खान से जिप्सम का अवैध खनन कर ऊंटगाड़े में भरा जा रहा था। तब निगम के अस्थायी कर्मचारी अर्जुन ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। जब अर्जुन ने इसकी शिकायत निगम के खान प्रभारी अमिताश शर्मा को दी तो आरोपियों ने उनके साथ भी धक्का–मुक्की की। आरोपियों द्वारा धक्का–मुक्की करने पर खान प्रभारी ने गांव से तीन और अस्थायी कर्मचारी जंजीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह व प्रेम कुमार को बुलाया। तब आरोपियों ने इन तीनों कर्मचारियों को बीच रास्ते में घेर लिया और मारपीट करने की कोशिश की तब तीनों कर्मचारियों ने हीराराम मेघवाल के घर में छुपकर जान बचाई।
बताया जा रहा है कि अधिकारी ने रिपोर्ट में पुलिस पर सहयोग नहीं करने का आरोप भी लगाया है। अधिकारी ने बताया कि नौ जून को हुए घटनाक्रम की सूचना नाल पुलिस थाने में दी गई। नाल पुलिस ने आरोपियों को महज धारा 151 में पाबंद कर डयूटी निभा ली।
पीबीएम अस्पताल में दिखा डॉक्टरों की हड़ताल का व्यापक असर, गुहार लगाते रहे….
घर में भारत-पाक मैच देख रहा था परिवार, और बदमाशों ने बोल दिया हमला..रात भर रही दहशत