Wednesday, January 1, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में प्री-मानसून का झालावाड़ से हुआ आगाज, अगले दिनों में इन...

राजस्‍थान में प्री-मानसून का झालावाड़ से हुआ आगाज, अगले दिनों में इन जिलों में बारिश व आंधी का अलर्ट…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में प्री-मानसून की गतिविधियां शुरू हो गई है। प्री-मानसून की बारिश आगाज आज झालावाड़ जिले से हुआ है। तेज हवा के साथ हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। झालरापाटन में शनिवार शाम को प्री मानसून को लेकर बूंदाबांदी शुरू हुई। भीलवाड़ा में दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया। जिले में कई जगहों पर तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में प्री-मानसून की बारिश बाकी इलाकों में भी शुरू हो जाएगी। इस दौरान जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के जिलों में भी 12-13 जून को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश व 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के पूर्वी हिस्सों में भी 12-13 जून को कही-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश व आंधी की संभावना है। बीकानेर संभाग के अधिकांश स्थानों पर मौसम आगामी दिनों में मुख्यतः शुष्क बना रहने की संभावना है। वहीं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में दोपहर बाद कहीं-कहीं आंधी या डस्टस्टॉर्म की संभावना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular