Saturday, April 27, 2024
Homeखेलवॉर्नर की जगह डार्सी शॉर्ट ऑस्‍ट्रेलिया टीम में शामिल, एक पारी में...

वॉर्नर की जगह डार्सी शॉर्ट ऑस्‍ट्रेलिया टीम में शामिल, एक पारी में लगाए थे 24 छक्‍के…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

खेल डेस्‍क। ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के बाद सीरिज का तीसरा और आखिरी मैच भी जीतने के लिए पूरा दम-खम लगाएगी। वहीं, टीम इंडिया इस मैच में वापसी करना चाहेगी। दूसरे मैच में ओपनर डेविड वॉर्नर फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। इसके चलते वे तीसरे वनडे और टी-20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वॉर्नर की जगह धुआंधार बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट को टीम में शामिल किया है।

आपको बता दें कि डार्सी शॉर्ट को 4 दिसंबर से कैनबरा में शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली है। बाएं हाथ के डार्सी शॉर्ट अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। शॉर्ट ने वर्ष 2018 में अपनी तूफानी पारी से ऑस्ट्रेलिया के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। उन्होंने वेस्टर्न वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए क्वींसलैंड के खिलाफ महज 148 गेंदों में 257 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी में शॉर्ट ने 24 छक्के लगाए थे। ऑस्ट्रेलियाई लिस्ट ए क्रिकेट इतिहास में ये सबसे बड़ी पारी है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा और तीसरा टी-20 मैच 6 और 8 दिसंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular