Tuesday, February 25, 2025
Hometrendingक्राउन पार्क में पत्रकारों ने ऐसे मनाई होली, चंग पर धमाल, थिरके...

क्राउन पार्क में पत्रकारों ने ऐसे मनाई होली, चंग पर धमाल, थिरके भी…

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। होली पर शहर में जहां हर ओर चंग पर धमाल और रंगों की बौछार का आलम था, वहीं इस रंगत के बीच कलमकार भी पीछे नहीं रहे। पब्लिक पार्क में स्थित क्राउन पार्क में पत्रकारों ने सुबह नौ से दोपहर बारह बजे तक जमकर होली खेली। इस दौरान चंग पर धमाल तो हुआ ही, साथ ही पत्रकारों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर समूचे वातावरण को गुलालमय कर दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्याम शर्मा, दीपचंद सांखला, हनुमान चारण, श्याम मारू, बीकानेर प्रेस क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश बोड़ा, नीरज जोशी, आनंद आचार्य, के. के. सिंह, रवि बिश्नोई, मनीष पारीक, मुकेश पूनिया, रवि पुगलिया, राजेश ओझा, दिनेश गुप्ता, के. कुमार आहृूजा, पवन भोजक, आर. सी. सिरोही, राकेश आचार्य, राजा जोशी, दिलीप सिंह, रौनक व्यास, लोकेन्द्र सिंह, नवीन शर्मा, संजय पुरोहित, मोहन थानवी, उमाशंकर आचार्य, मोहम्मद अली पठान, जयनारायण बिस्सा,भवानी जोशी, आर. आर. व्यास, रफीक पठान, गिरीराज भादाणी, ओम दैया, रामस्वरूप भाटी, जितेन्द्र व्यास, मुकंद खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में पत्रकारों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।

 

क्राउन पार्क में पत्रकारों ने ऐसी मनाई होली
क्राउन पार्क में पत्रकारों ने ऐसी मनाई होली

 

Bikaner news politics crime university education

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular