बीकानेर Abhayindia.com प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस का जनाधार लगातार कमजोर हो रहा है। इससे कांग्रेस के रणनीतिकारों की चिंता बढ़ती जा रही है। सोमवार को यहां बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कैबिनेट मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के इस विधानसभा क्षेत्र में करीब डेढ सौ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन छोड़कर लोकजन शक्ति पार्टी का दामन था लिया। इससे बीकानेर के सियासी हल्कों में हलचल सी मची हुई है।
सोमवार को नागौरी लोहार समाज की ओर से आयोजित एक मिटिंग में करीब डेढ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोजपा प्रदेश सचिव मंजूर कलाकार और जिलाध्यक्ष रमजान मुगल की मौजूदगी में लोकजन शक्ति पार्टी की सदस्या ग्रहण कर ली। इस मौके पर लोजपा नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए कहा लोजपा कि पिछड़ों, गरीबों, असहायों, अल्पसंख्यकों और मजलूमों के लिये संघर्ष करने वाली पार्टी है। बीकानेर समेत राजस्थान में लोजपा का जनाधार बढ़ा जा रहा है। युवाओं में लोजपा के प्रति जबदरस्त रूझान है। लोजपा नेताओं ने कहा कांग्रेस और भाजपा मुस्लिमों को सिर्फ वोटबैंक के लिये इस्तेमाल करती है। इस मौके पर कांग्रेस का दामन छोड़ लोजपा जिंदाबाद का नारा लगाकर पार्टी में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं में मोहम्मद इमरान चौहान, मोहम्मद असलम गौरी, मो. नासिर खाटूवाले, मो. खालिद, अख्तर कलाकार, नजमुदीन, मो.रशीद, मोहम्मद जावेद, हाजी शौकत अली, शमसुदीन ठेकेदार, नियाजुदीन ठंठेरा, इकरामुदीन भोजावत, इकरामुदीन भोजावत, बाबू खां, कासम खां, जाकिर अली, मोहम्मद अल्लानुर समेत बड़ी तादार में युवा कार्यकर्ता शामिल थे।