





बीकानेर abhayindia.com बीकानेर शहर के दो कलाकारों, संगीतज्ञ डॉ. मुरारी शर्मा एवं फोटो आर्टिस्ट जेठमल मारू को श्रद्धासुमन अर्पित करने स्वरूप सागर संगीत संस्थान की ओर से एक स्वरांजलि कार्यक्रम ‘एक तानसेन, एक कानसेन’ स्थानीय धरणीधर रंगमंच पर आयोजित किया गया।
संगीतालय के संचालक रफीक सागर ने बताया कि बीकानेर के इन दोनों कलाकारों ने बीकानेर की गंगा जमुनी संस्कृति को सदैव बढावा दिया और आज हम सभी को इनका अनुसरण करना चाहिए।कार्यक्रम में बॉलीवुड गायक राजा हसन ने कहा कि एक कलाकार को पहले एक नेक इंसान बनने की आवश्यकता होती है, अनुशासन के बिना कोई कालाकार कामयाबी हासिल नहीं कर सकता। आज भी विश्वास नहीं होता कि उनके गुरू समान मुरारीजी और पितातुल्य जेठमलजी हम सब के बीच नहीं है। इन दोनों से मैंने बहुत कुछ सीखा है।
कार्यक्रम में रफीक सागर के साथ रामदेव कलवाणी, सूरज कल्ला, लक्की, सोनिया सारवी, वैभव पारीक, रवि शंकर, राजा, मेघना प्रजापत, विकास सुथार, राज पुरोहित, सुरेन्द्र गहलोत, राखी, लक्ष्य भोजक, इन्द्रविक्रम सिंह, चन्द्रप्रकाश एवं निखिल पारीक ने सुगम संगीत के माध्यम से स्वरांजलियां दी। सदभावना ग्रुप द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सभी कलाकारों के प्रतीक चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन अशफाक कादरी ने किया।
गंगाशहर में बदमाशों ने घर पर ठोके फायर, कैमरे में कैद हुई घटना , देखें वीडियो…





