बीकानेर abhayindia.com नागरिकता संशोधन विधेयक और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन को हटाये जाने की मांग को लेकर बीकानेर में पखवाड़े भर से आंदोलन कर रही देश बचाओं-संविधान बचाओं संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों को धरना और भूख हड़ताल गुरूवार को चौथे दिन भी जारी रही।
इस मौके पर मदन गोपाल मेघवाल ने अपने संबोधन में कहा कि देश में अराजकता और अस्थिरता का माहौल पैदा कर देने वाला नागरिकता संशोधन विधेयक किसी सूरत में बर्दाश नहीं होगा, उन्होने कहा कि एनआरसी भी देश पर थोपा गया तो हम इसका पुरजोर विरोध करेगें। पूर्व न्यास चैयरमेन हाजी मकसूद अहमद ने कहा कि केन्द्र सरकार देश से बेराजगारी और मंहगाई कम करने के बजाय सीएए और एनआरसी कदम उठाकर देश का माहौल बिगाडऩे में जुटी है।
बीकानेर में सर्द हवाएं हुई कमजोर, धूप में चुभन, जानकारों के अनुसार ….
उन्होने कहा कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ देश बचाओं-संविधान बचाओं संघर्ष समिति पिछले पखवाड़े भर से आंदोलन कर रही है, उन्होने बताया कि आंदोलन के तहत शुक्रवार को जेल भरों आंदोलन किया जायेगा। जिसमें हजारों की तादाद में लोग केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर अपनी गिरफ्तारियां देगें।