










बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में बाइक चोरी की बढती वारदातों के बीच नयाशहर थाना पुलिस व डीएसटी ने सफलता हासिल कर ली है। पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच कर इनके कब्जे से 18 बाइक बरामद की है।
थानाप्रभारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि पुलिस व डीएसटी टीम की संयुक्त कार्यवाही में मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी अक्षय जोशी, सारण पेट्रोल पंप के पीछे रहने वाले दिनेश कुमार व नायक मोहल्ला निवासी पवन को दबोचा गया है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान 14 अक्टूबर की रात्रि के समय राम मंदिर पार्क के पास स्थित सरस डेयरी बूथ से चोरी करना स्वीकार किया। इसके अलावा आरोपियों ने बीकानेर शहर में अलग-अलग जगह पर बाइक चोरी व राह चलते लोगों से मोबाइल व पैसे छीनने व अन्य चोरी की बड़ी वारदातें कबूल की है।
पुलिस के अनुसार, तीनों ही आरोपी नशे की आदी हैं। नशे के लिये रुपये नहीं होने पर खासतौर से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में रेकी करके वारदातों को अंजाम देते थे। सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिये अपना मुंह कपड़े से ढक कर रखते व अपनी पहचान छुपाकर वारदात को अंजाम देते। इस मामले में कार्यवाई करने वाली टीम में पुलिस निरीक्षक मनोज शर्मा, महेन्द्र दत्त शर्मा, एएसआई वेदपाल, रामकरण सिंह, सुरेश यादव, हैड कांस्टेबल अब्दुल सत्तार, कानदान, महावीर, दीपक यादव, दलीप सिंह, साहब राम डूडी, लखविन्द्र सिंह, देवेन्द्र, रघुवीर, सूर्य प्रकाश, पूनमचंद की भूमिका अहम रही।





