Thursday, May 2, 2024
Hometrendingबीकानेर में अब ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों की आएगी शामत! एसपी योगेश यादव...

बीकानेर में अब ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों की आएगी शामत! एसपी योगेश यादव ने बनाई साइबर क्राइम रिस्‍पॉंस सैल, शिकायतकर्त्‍ता ऐसे दर्ज करवा सकते हैं शिकायत…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (सुरेश बोड़ा) बीकानेर में ऑनलाइन फ्रॉड के जरिये लोगों को ठगने वालों की अब शामत आने वाली है। साइबर फाइनेंसियल फ्रॉड के निवारण के लिए जिला स्‍तर पर साइबर क्राइम रिस्‍पॉंस सैल का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि साइबर फाइनेंसियल फ्रॉड के निवारण के लिए अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के सुपरविजन में साइबर क्राइम रिस्‍पॉंस सैल का गठन किया गया है।

शिकायतकर्त्‍ता ऐसे दर्ज करवा सकते हैं शिकायत

शिकायतकर्त्‍ता को अपने साथ हुए फ्रॉड की सूचना यथाशीघ्र सैल को देनी होगी। जिला स्‍तर पर हेल्‍प लाइन नंबर 100, 0151-2206992, 9530413959 जारी किया गया है। साइबर क्राइम रिस्‍पॉंस सैल 24 घंटे कार्यरत रहेगी। शिकायतकर्त्‍ता कॉल पर अपने साथ हुए ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत दर्ज करवा सकता है। इस संबंध में उन्‍हें साइबर टीम सदस्‍य को फ्रॉड से संबंधित अपनी सुसंगत जानकारी जैसे नाम, पता, पिन कोड, ई मेल आईडी, एकाउंट डिटेल, ट्रांजेक्‍शन आईडी, दिनांक व समय, बैंक नाम, भुगतान का तरीका, फ्रॉड का तरीका (ओटीपी या अन्‍य), फ्रॉड की गई राशि, संक्षिप्‍त घटना, फ्रॉडर के मोबाइल नंबर व अन्‍य जानकारी (यदि उपलब्‍ध हो तो) उपलब्‍ध कराना होगा। इस पर सैल की ओर से उक्‍त फ्रॉड की राशि को बैंक से होल्‍ड करवाया जाकर पुन: शिकायतकर्त्‍ता के खाते में फ्रॉड अमांउट रिवर्ट करवाने की कार्यवाही करवाई जाएगी।

शिकायतकर्त्‍ता की ओर से cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसलिए शिकायतकर्त्‍ता को अपने साथ हुए फ्रॉड की सूचना यथाशीघ्र साइबर क्राइम रिस्‍पॉंस सैल को हैल्‍पलाइन नंबर पर दी जानी चाहिए ताकि समय रहते फ्रॉड गई राशि को होल्‍ड व रिवर्ट करवाई जा सके। शिकायतकर्त्‍ता को शिकायत दर्ज होने पर Aknowledgement Number एसएमएस के माध्‍यम से भेजा जाएगा। शिकायतकर्त्‍ता की सूचना पर सैल की ओर से संबंधित बैंक से संपर्क कर सबसे पहले फ्रॉड की गई राशि को होल्‍ड करवाई जाकर शिकायतकर्त्‍ता को सूचित किया जाएगा तथा संबंधित बैंक से संपर्क कर होल्‍ड राशि को रिवर्ट करवाने का आग्रह किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular