Friday, May 17, 2024
Hometrendingबीकानेर : अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विरोध में हुई तालाबंदी, समझाईश...

बीकानेर : अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विरोध में हुई तालाबंदी, समझाईश के बद खुली स्कूल, नोखा के काकड़ा का मामला…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com राज्य सरकार अंग्रेजी माध्यम की स्कूल लगातार खोल रही है। इसमें कुछ स्कूल हिन्दी मीडियम से भी अंग्रेजी माध्यम में बदले जा रहे हैं। तो इसका विरोध भी शुरू हो गया है।

ऐसा ही एक मामला गुरुवार नोखा के काकड़ा में सामने आया है, जिसमें बालिकाओं ने हिन्दी माध्यम के स्कूल को अंग्रेजी में बदलने के विरोध में स्कूल पर ही ताला जड़ दिया। बाद में काफी जदोजहद के बाद मामले में समझाईश हुई। इस दौरान करीब दो घंटे तक तालाबंदी रह गई। अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीण, स्टाफ और बालिकाएं शात हुई। इसस पूर्व गुरुवार सुबह आठ बजे जब स्टॉफ स्कूल पहुंचा तो लड़कियों ने मुख्य गेट पर ही ताला लगा दिया था। इनके साथ कुछ अभिभावक और ग्रामीण भी रहे।

यह था मामला…

नोखा के इस स्कूल को बीते दिनों शिक्षा विभाग ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बदल दिया था। इसके बाद से यहां हिन्दी माध्यम बंद हो गया। जो बालिकाएं हिन्दी माध्यम में पढऩा चाहती है, उन्हें स्कूल बदलना पडेगा। बालिका स्कूल होने के कारण ही मां-बाप उन्हें यहां भेज रहे थे, लेकिन अब दूसरी स्कूल में लड़कों के साथ कई अभिभावक अपनी बेटियों को नहीं भेजना चाहते। अभिभावकों का कहना है कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलना ही है तो अलग जमीन और कमरे हैं, वहां खोलने चाहिए।

445 बालिकाएं है…

इस स्कूल में वर्तमान में 445 बालिकाएं पढ़ रही है। ऐसे में इन सभी को अचानक से हिन्दी से अंग्रेजी माध्यम में बदल दिया था। इस कारण रोष बढ़ गया।

ताला खुलवा दिया था…

यह सही है कि एक बारगी इस स्कूल में तालाबंदी की गई थी। लेकिन इसके बाद में अधिकारियों ने मौके पर समझाईश की, तो मामला शांत हो गया है, कुछ देर के बाद ताला खुलवा दिया था। पूरे मामले की रिपोर्ट भी आ गई है।

राजकुमार शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, बीकानेर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular