बीकानेर abhayindia.com अपने बयानों से हमेशा चर्चाओं में रहने वाले हनुमान बेनीवाल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं । नगर निगम चुनावों की गहमा के बीच शुक्रवार को बीकानेर पहुंचे नागौर सांसद व आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल की दस्तक से सियासी हल्कों में हलचल सी मच गई। यहां पहुंचने के बाद उन्होने अपने समर्थकों के साथ चुनावी माहौल पर मंथन किया, इसके बाद बीकानेर आने पर कई कार्यक्रमों में शिरकत की। इससे पहले वे जिले की नोखा तहसील में पत्रकारों से वार्ता की।
हनुमान बेनीवाल ने कहा की राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार ने जनता पर टोल टैक्स दोबारा देवर लगाकर उनके हितों पर कुठाराघात किया है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और बड़े स्तर पर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब हम पेट्रोल डीजल पर से देते हैं और रोड टैक्स देते हैं तो भी टोल टैक्स किस बात का गुजरात की तर्ज पर टोल माफ होना चाहिए बेनीवाल ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करेगी पंचायत चुनाव में जहां भाजपा मजबूत होगी वहां के प्रत्याशी खड़े नहीं करेंगे अभी इस पर निर्णय भी नहीं किया गया है।
निकाय चुनाव : भाजपा से गठबंधन को लेकर हनुमान बेनीवाल को आया ये बड़ा बयान…
पत्रकारों से पुछे गए सवाल पर बेनीवाल ने कहा कि वसुंधरा राजे ने मेरा विरोध किया। वसुंधरा राजे ने लोक सभा चुनाव में 17-18 सीटों पर तमाम बड़े नेताओं का विरोध किया, मुझे भी हराने का प्रयास किया…. देखे वीडियो