बीकानेर abhayindia.com देश में पीएम मोदी की लोकप्रियता की एक नई तस्वीर बीकानेर में देखने को मिली है। यहां जयनारायण व्यास कॉलोनी में मूर्ति सर्किल पर गुरुवार को एक शख्स ने “मैं भी चौकीदार” पिचके वाला नाम से पिचके खिलाने का काम शुरू किया है। पिचके के इस स्टॉल पर पर नमो अगेन भी लिखा है।
इसके शुभारंभ के मौके पर में भाजपा उपाध्यक्ष वेद व्यास, अनिल हर्ष, प्रदीप सारस्वत, धनाराम जाट व आदि कार्यकर्ता शामिल हुए। मैं भी चौकीदार पिचका वाला स्टॉल के संचालक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि देश मे वापस मोदी की जरुरत है, इसलिए उन्होंने लोगों से अपील के साथ अपने नए रोजगार की शुरुआत की है।
बीकानेर क्राइम : स्लीपर बसों में ये क्या चल रहा खेल? इनकी रडार पर…
डॉ. एचएस कुमार होंगे मेडिकल कॉलेज के नए कार्यकारी प्रिंसिपल, डॉ. अग्रवाल को दी विदाई…