Monday, December 23, 2024
Hometrendingबीकानेर में मंत्री डॉ. कल्‍ला से पहले ही महिला पार्षद पुत्र ने...

बीकानेर में मंत्री डॉ. कल्‍ला से पहले ही महिला पार्षद पुत्र ने कर दिया शुभारंभ!, एफआईआर दर्ज….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में सर्वोदय बस्ती स्थित पार्क का शिलान्यास शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला से पहले क्षेत्र की महिला पार्षद के पुत्र ने कर दिया। पार्षद लक्ष्‍मी देवी और उनके पुत्र सुभाष स्‍वामी का विरोध था कि शिलान्‍यास कार्यक्रम में उन्‍हें आमंत्रित ही नहीं किया गया। विरोध स्‍वरूप उन्‍होंने शिलान्यास पटि्टका पर ही दूसरी पटि्टका (बैनर) लगाकर उदघाटन कर दिया।

हालांकि, इस दौरान न्‍यास सचिव यशपाल आहूजा सहित अन्‍य कर्मचारियों व लोगों ने उनसे समझाइश की गई, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। बहरहाल, इस मामले को न्‍यास प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए पार्षद पुत्र सुभाष स्‍वामी के खिलाफ राजकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। 

पुलिस के अनुसार, यूआईटी बीकानेर के अधिशासी अभियंता राजीव गुप्‍ता की ओर से दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि नरसिंह तालाब के पार्क के शिलान्‍यास का कार्यक्रम सुबह दस बजे प्रस्‍तावित था। शिक्षामंत्री डॉ. बीडी कल्‍ला को इसका शुभारंभ करना था। इससे पहले पार्षद पुत्र सुभाष स्‍वामी ने शिलान्‍यास पटि्टका पर दूसरा बैनर लगा दिया। न्‍यास कर्मियों की ओर से ऐसा करने से रोका गया तथा कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया तथा बैनर के आगे नारेबाजी की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular