Sunday, April 20, 2025
Hometrendingइमरान उस्‍ता वुमन पावर सोसाइटी के महासचिव नियुक्‍त

इमरान उस्‍ता वुमन पावर सोसाइटी के महासचिव नियुक्‍त

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com वुमन पावर सोसाइटी बीकानेर राजस्थान की जिलाध्यक्ष अर्चना सक्सेना ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए इमरान उस्ता को महासचिव नियुक्‍त किया है।

जिलाध्‍यक्ष सकसेना ने उस्‍ता को कार्यभार सौंपते हुए कहा कि वे भविष्‍य में सगठन के लिए अपनी महती भूमिका  निभाएंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अर्चना सक्सेना सहित उपाध्य्क्ष दीपशिखा मोदी, कार्यालय प्रभारी परमजीत कौर,  सुमन बरसा आदि ने इमरान उस्‍ता को महासचिव नियुक्‍त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular