नई दिल्ली Abhayindia.com देश की राजधानी दिल्ली सहित राजस्थान व अन्य राज्यों में गर्मी सितम ढाने लगी है। इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने 16 से 19 मई तक कहीं बारिश और आंधी तो कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली सहित पूरे उत्तर–पश्चिमी भारत में धूलभरी आंधी चलेंगी। वहीं, कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी होगी। इसके अलावा कुछ राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। इससे अगले कुछ दिन लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।
आईएमडी के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में अगले कुछ दिन भारी बारिश का अनुमान है। खासतौर से असम और मेघालय में बादल जमकर बरस सकते हैं। इनके अलावा बांकुरा, जमशेदपुर और मिदनापुर में भी ठीक–ठाक बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में बिजली कड़क सकती है। 19 मई से मौसम में बदलाव के कम ही आसार हैं।