Thursday, January 16, 2025
Hometrendingआईएमए के डॉक्टर कल इसलिए मनाएंगे काला दिवस...

आईएमए के डॉक्टर कल इसलिए मनाएंगे काला दिवस…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर शुक्रवार को काला दिवस मनाएंगे। एसोसिएशन की जिला ईकाई के अध्यक्ष डॉ. अबरार अहमद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रव्यापी काला दिवस मनाये जाने के आव्हान पर शुक्रवार को बीकानेर के डॉक्टर भी अस्पतालों में एप्रन पर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।

डॉ.अबरार ने बताया कि पिछले दिनों कोलकाता में एनआरएच मेडिकल कॉलेज में 85 वर्षीय मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गईजिस पर मरीज के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर्स के साथ मारपीट की थी। इस मारपीट में डॉक्टर मुखर्जी घायल हो गई थी जिसकी हालत गम्भीर है और इसके विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा देशभर में विरोध-प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। डॉ. अबरार ने बताया कि विरोध स्‍वरूप सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर एप्रन पर काली पट्टी बांधकर अपनी सेवाएं देंगेवहीं एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्ट्रेट में सांकेतिक धरना लगाकर जिला कलक्टर के मार्फत प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। यह विरोध-प्रदर्शन सुबह दस से बारह बजे तक किया जाएगा।

ग्रीष्मकालीन क्रिकेट शिविर एम. एम. ग्राउंड में 14 से

बीकानेर : तीन दशक बाद अब भी हो रही रेल बाइपास पर चर्चा, कल्‍ला ने कहा-….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular