बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में अवैध हथियारों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में कोतवाली थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध देशी पिस्टल बरामद की है।
बुधवार को मोहता चौक में उक्त कार्रवाई एएसआई भानीराम के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने रत्ताणी व्यासों का चौक स्थित रंगों की गली निवासी गोपाल व्यास (२२) पुत्र कमल किशोर व्यास की तलाशी ली तो उसके पास से अवैध देशी पिस्टल बरामद की गई। आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट की धारा ३/२५ के तहत मामला दर्ज कर जांच एएसआई श्यामलाल को सौंपी गई है।
मोहता चौक में युवक से अवैध देशी पिस्टल बरामद
- Advertisment -