





बीकानेर (अभय इंडिय न्यूज)। इंदिरा गांधी नहर परियोजना (आईजीएनपी) की मुख्य नहर आरडी 507 हैड के पास नहर के पटड़े में कटाव आ गया है। कटाव इतना बड़ा और गहरा है कि इससे कभी भी नहर क्षतिग्रस्त हो सकती है। ऐसा होने पर बड़ा नुकसान हो सकता है। बरसात के चलते पिछले दो दिनों से पटड़े का आकार बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्र के जागरूक लोगों ने नहर विभाग के अधिकारियों को इससे अवगत भी करा दिया है।
देहात कांग्रेस के जिला महासचिव एवं जाट महासभा के जिलाध्यक्ष नोपाराम जाखड़ ने ‘अभय इंडियाÓ को बताया कि छत्तरगढ़ तहसील के गांव संसारदेसर के पास आरडी 507 के पटड़े में आए कटाव से आसपास के किसान चिंतित है। जाखड़ ने बताया कि नहर की स्थिति से नहर विभाग को हमने अवगत करा दिया है। यदि समय रहते विभाग नहीं चेता तो वर्ष 2003 में हुई घेघेरा जैसी घटना हो सकती है।





