










बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में मुख्य सड़कें खस्ताहाल है। जगह-जगह गड्ढ़े हो गए हैं। बरसाती पानी से भरे ये गड्ढ़े हादसों को न्यौता दे रहे हैं। इसके बावजूद संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। पूगल तिराहे से सब्जी मंडी की तरफ जाने वाली सड़क सीवर लाइन के कार्य के बाद से क्षतिग्रस्त पड़ी है। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसी तरह करमीसर तिराहे से मुरलीधर व्यास कॉलोनी होते हुए करमीसर गांव तक जाने वाली सड़क भी क्षतिग्रस्त है।

भारतीय युवक कांग्रेस लोकसभा उपाध्यक्ष तोलाराम सियाग के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल सड़कों को दुरुस्त कराने की मांग को लेकर मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग बीकानेर से मिला। शिष्टमंडल ने अवगत करवाया कि बीकानेर महानगर का मुख्य मार्ग पूगल फांटे से सब्जी मंडी तक सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण आए दिन कोई न कोई अनहोनी घटना घटित होती है। अति व्यस्त मार्ग होने के कारण लाखों राहगीरों को विभाग की लापरवाही के चलते घटनाओं का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार अवगत करवाने के बावजूद भी अधिकारियों का उदासीन रवैया है। सीवर लाइन कार्य होने के कारण एक तरफ की सड़क पूर्ण रूप से ग्रसित हो गई है, इस कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। विभाग की लापरवाही के चलते यहां कई घटनाएं हो चुकी है। शिष्टमंडल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते सड़क का नवीनीकरण नहीं किया गया तो क्षेत्र के व्यापारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
शिष्टमंडल में युवा कांग्रेस के महासचिव राजू पारीक, युवा कांग्रेस के लोकसभा महासचिव सुनील सारस्वत, युवा कांग्रेस के लोकसभा महासचिव वसीम फिरोज अब्बासी, राहुल जादू संगत आदि शामिल थे।





