गैजेट डैस्क abhayindia.com आज कल की भाग-दौड भरी जिन्दगी में मोबाइल फोन इतना जरूरी हो गया है कि व्यक्ति की जेब में पैसे भले ना हो लेकिन मोबाइल फोन होना जरूरी हो गया है। व्यापारी हो या आम आदमी मोबाइल में अपनी सारी जरूरत के डॉक्यूमेंट रखता है। इसके साथ-साथ बैंक संबंधी जानकारी भी आजकल मोबाइल में ही सेव करके रखी जाती है।
अब हम आपको बताने जा रहे है कि एक ऐसे मोबाइल फोन के बारे में जिसके डेटा पर हैकर्स ने सेंधमारी की है। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वनप्लस के फोन पर हैकर्स ने डेटा में सेंधमारी की है। हैकर्स ने यूजर्स की निजी जानकारियों को चोरी कर लिया है।
Chinese smartphone maker #OnePlus suffers a new #databreach exposing personal and order information of an undisclosed number of its customers, likely, as a result of a #vulnerability in its online store website.
Read details: https://t.co/WAtlEEhilj#infosec #cybersecurity pic.twitter.com/n3xxuhvggL
— The Hacker News (@TheHackersNews) November 23, 2019
वनप्लस ने अपने आधिकारिक फोरम से पोस्ट कर यह जानकारी साझा की है। कंपनी ने कहा है कि ‘अनॉथराइज्ड पार्टी’ ने कुछ यूजर्स की निजी जानकारी तक पहुंच बनाई है। इस बात के सामने आने के बाद वनप्लस ने प्रथावित यूजर्स को इस बात को लेकर सूचित करना शुरू कर दिया।
महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद गरमाई राजस्थान की राजनीति, गहलोत ने कहा …
हैकर्स ने जिस तरह की जानकारी को चुराया है उसमें कस्टमर्स का नाम, कॉन्टैक्ट नंबर, ई-मेल और शिपिंज एड्रेस आदि शामिल है। हालांकि कंपनी ने कहा है कि हैकर्स यूजर्स के पेमेंट, इंफॉर्मेशन, पासवर्ड और अकाउंट्स तक पहुंच बनाने में कामयाब नहीं हो पाए है। कंपनी के सामने जब यह समस्या आई तो कंपनी ने एक एफएक्यू पेज भी बनाया है। कंपनी इन सभी खामियों को दूर करने के लिए अपनी वैबसाइट की बारीकी से जांच में जुट गई है।
IND VS BAN : विराट कोहली ने रचा एक और कीर्तिमान, रहाणे अर्धशतक लगाकर आउट
हालांकि कंपनी वनप्लस ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि सेंधमारी का कितने यूजर्स पर असर पड़ा है। कंपनी ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही बग बाउंटी प्रोग्राम भी लांच करेगी।