





जयपुर abhayindia.com मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिले तूफान ‘ताऊते #CycloneTauktae से प्रभावित हो सकते हैं। आज डूंगरपुर में अंधड़ और बारिश आई जिसमें कुछ लोगों की जानें गयी एवं नुकसान भी हुआ है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की प्रभावितों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। जैसा अभी तक का अनुमान है उसके अनुसार #CycloneTauktae जामनगर को हिट कर सकता है जो राजस्थान के लिए ऑक्सीजन सप्लाई का सबसे बड़ा सोर्स है इसके सम्बन्ध में अधिकारियों को मीटिंग लेकर अल्टरनेट एमरजेंसी प्लान बनाने के निर्देश भी दिए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिले #CycloneTauktae से प्रभावित हो सकते हैं। आज डूंगरपुर में अंधड़ और बारिश आई जिसमें कुछ लोगों की जानें गयी एवं नुकसान भी हुआ है। प्रभावितों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 16, 2021
#CycloneTauktae को देखते हुए प्रदेश में पूरी तैयारी की जा रही है, जिसमें आवश्यक प्रबंधन किया जा रहा है। मैं तूफ़ान को लेकर सभी से सतर्क रहने की अपील करता हूँ।





