बीकानेर abhayindia.com प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीन मई को बीकानेर आगमन के बीच ‘नमो सप्ताह’ के तहत हो रहे काय्रक्रमों के बीच सोमवार को दाउजी रोड पर 600 मीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई। इसमें काफी संख्या में युवाओं व महिलाओं ने हिस्सा। इस अवसर पर आसमान में गुब्बारे उडा कर भारतीय जनता पार्टी की पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की गई।
कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष वेद व्यास ने बताया कि सभी दुकानदारों एवं आम लोगों को मानव श्रृंखला कार्यक्रम में आकर इसे भव्य रूप दिया। इसी कडी में 30 को जूनागढ के आगे दीपक से नमो सुस्वागतम लिखा जायेगा। इसी तरह आगामी सात दिनो तक अनेक कार्यक्रम किये जाएंगे। इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल, जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, पार्षद नरेश जोशी, सोहन सिंह परिहार, जिला महामंत्री जसराज सिंवर, अनिल हर्ष, बजरंग तंवर, दाऊ लहरी, हेमंत कच्छावा, रजत पंवार, बजरंग भाटी, मधुरिमा सिंह, मीना असोपा व पार्टी के सभी पदाधिकारी, पार्षद, भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
किसलिए पीएम मोदी अशोक गहलोत से रखते हैं दुश्मनी? गहलोत ने कहा…