बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने बीकानेर इलेक्ट्रिक सप्लाई लिमिटेड (BKESL) के विरुद्ध मिल रही शिकायतों के मद्देनजर बनाई गई कमेटी को कंपनी द्वारा किए जा रहे बिल सेटलमेंट की विस्तार से जांच करने के निर्देश दिए है।
कलक्टर गौतम ने कहा कि कमेटी इस बात की जांच करेगी कि BKESL द्वारा बिल राशि का सेटलमेंट किस आधार पर किया जा रहा है। कमेटी एक से डेढ़ माह में कंपनी द्वारा किए गए सभी सेटलमेंट की सूचना लेकर इस विषय पर गहनता से जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। साथ ही पैरलल मीटर लगा कर इस बात की भी जांच की जाएगी कि कहीं कंपनी द्वारा लगाए गए बिजली मीटर तेजी से तो रीडिंग नहीं दे रहे हैं।
…तो लगेगा जुर्माना
गौतम ने कहा कि जिले की 20 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कार्य नहीं चल रहा है वहां अगले पखवाड़े से काम शुरू किया जाए। साथ ही इन पंचायतों में काम नहीं करने के लिए जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए इन पर आर्थिक दंड भी लगाया जाए। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत हर जरूरतमंद व्यक्ति को रोजगार मिले यह सभी संबंधित अधिकारियों की पहली प्राथमिकता रहनी चाहिए।
ग्रामीण स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति
जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले की एक पंचायत समिति क्षेत्र को चिन्हित करके बताएं जहां पायलट प्रोजेक्ट के तहत अध्यापकों सहित स्कूल स्टाफ की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से लगानी प्रारंभ की जाए। एक पंचायत समिति में यह प्रणाली लागू हो जाने के बाद जिले की सभी पंचायत समितियों में भी बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति करवाना सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में नगर निगम आयुक्त डॉ. प्रदीप के गावंडे, यूआईटी सचिव मेघराज सिंह मीना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बीकानेर : …इसलिए अब निगम आयुक्त और यूआईटी सचिव करेंगे संयुक्त भ्रमण
बीकानेर : कलक्टर ने प्रकरणों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर अफसरों को थमाए नोटिस