बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में बोथरा कॉम्प्लेक्स के पीछे स्थित होटल सिद्धी विनायक में तोड़फोड़ कर लाखों रुपए के सामान को नुकसान पहुंचाने और मैनेजर को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार, इन्द्रप्रस्थ नगर निवासी दीपेन्द्र सिंह भाटी पुत्र नरेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि राजा भाटी, अभिषेक पंवार, छैलू सिंह व तीन-चार अन्य जने मेरे होटल सिद्धी विनायक आए और जबर्दस्ती फ्री में शराब मांगी। मना करने पर उन्होंने कांच के दरवाजे, फ्रीज, एसी, कुर्सी, काउंटर आदि सामान में तोड़फोड़ कर लाखों रुपए का नुकसान कर दिया। इस दौरान मैनेजर को जान से मारने की धमकी दी तथा नगदी रुपए छीन कर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच हैडकांस्टेबल मनोज को सौंपी है।