बीकानेर Abhayindia.com संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की पहल पर भारतीय व राज्य प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए निशुल्क छात्रावास आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए छात्रावास देखरेख समिति का गठन किया गया है।
नगर विकास न्यास के सचिव को इस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं नगर निगम के उपायुक्त एवं संबंधित छात्रावास वार्डन इस कमेटी के सदस्य होंगे। इसी प्रकार भारतीय व राज्य प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क आवासीय सुविधा, भोजन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एक संचालन समिति का गठन किया गया है। इसमें माध्यमिक शिक्षा की अतिरिक्त निदेशक रचना भाटिया को संयोजक, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष, 16वां खंड इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अधिशाषी अभियंता गोविंद सिंह राठौड़ को सदस्य एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार को सदस्य सचिव मनोनीत किया गया है।