Saturday, December 21, 2024
Hometrendingराष्ट्रपति से पुरस्कृत हनीफ उस्ता ने ऐसे बताई उस्‍ता कला की बारीकियां....

राष्ट्रपति से पुरस्कृत हनीफ उस्ता ने ऐसे बताई उस्‍ता कला की बारीकियां….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com आईएनआईएफडी गुरुकुल बीकानेर में टैक्सटाइल डिजाइनिंग एवं उस्ता कला की स्पेशल वर्कशॉप आयोजित किए गए। इसमें  आईएनआईएफडी गुरुकुल बीकानेर की निदेशक  रेशु माथुर ने बताया कि टैक्सटाइल डिजाइनिंग का वर्कशॉप लेने के लिए चंडीगढ़ से मशहूर डिजाइनर व फैकल्टी अमित गिगू बीकानेर आये। उन्होंने प्रतिभागियों को नवीनतम तकनीकी जानकारी देने के साथफैशन डिजाइनिंग क्षेत्र में नौकरी तथा व्यापार के लिए उपलब्ध विभिन्न अवसरों एवं उज्जवल भविष्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इन के साथ आईनिफ्ड के पुनीत शर्मा रवि राजपूत  तथा आईएनआईएफडी गुरुकुल के राजस्थान प्रदेश प्रभारी नवीन मोहनोत भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी क्रम में दोपहर बाद बीकानेर की विख्यात उस्ता कला का वर्कशॉप आयोजित हुआ। इसमें राष्ट्रपति से पुरस्कृत हनीफ उस्ता ने प्रशिक्षणार्थियों को सोने ( Gold) से चित्रकारी और केलिग्राफी का प्रशिक्षण दिया। चंडीगढ़ से आए अतिथियों ने विगत सत्र के विध्यार्थियों को उनके प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। संस्थान की व्याख्याता शालू खुड़िया और सुरभि राठौड़ ने बताया कि दोनों ही वर्कशॉप में छात्रों में भरपूर उत्साह देखा गया उन्होंने महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के साथ साथ तकनीकी बारीकियां भी समझी और अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए आश्वस्त भी हुए। शशांक रामानंद ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular