बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के बीछवाल थाने में दर्ज हनी ट्रेप और जानलेवा हमले के चर्चित मामले की आरोपी रेवंती जाट और नितेश कुड़ी को पुलिस ने शनिवार सुबह न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
थानाप्रभारी महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया गया था। इस मामले में परिवादी श्याम सुंदर विश्रोई अभी पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। समतानगर में किराये पर रहने वाले युवक श्यामसुन्दर पुत्र बनवारी लाल बिश्नोई ने इस मामले में रेवंती जाट और उसके साथी नितेश जाट पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। पीडि़त ने पुलिस को दिये बताया कि महिला से उसकी चार साल से जान–पहचान है। वह उसे बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही थी। कहती कि उसके पास अश्लील वीडियो है, जिसको वायरल कर देगी। पीडि़त ने बताया कि 4 मई को आरोपी महिला–पुरुष बीछवाल स्थित एक होटल में गए। यहां पर आरोपियों ने शराब पिलाई और गाली–गलौच करने लगे। आरोपियों ने फिर से पैसे की मांग की। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। धारदार हथियार से उस पर वार किए और गुप्तांग पर लात मारी। इस मामले में आरोपी युवती के खिलाफ पहले भी हनीट्रैप को दो मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस इस मामले में भी हर पहलू पर जांच करेगी।