बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के हैदराबाद प्रवासी धीरेन्द्र सुथार को मेरठ में हुई अन्तरराष्ट्रीय कांफ्रेस में सर्वोच्चय पोस्टर प्रस्तुतिकरण के पुरस्कार से नवाजा गया है।
सोसायटी ऑफ इम्यूनोलॉजी एण्ड इम्यूनोपैथोलॉजी की ओर से अन्तरराष्ट्रीय ई-कॉफ्रेंस ऑन इम्यूनोलॉजी इन 21 सेनच्यूरी फॉर इम्परुविंग वन हेल्थ आयोजित की गई थी।
सरदार वल्लभ भाई पटेल यूनिवर्सिटी ऑफ एर्गीकल्चर और टेक्नोलॉजी मेरठ में हुई इस कॉफ्रेंस धीरेन्द्र कुमार (प्रोजेक्ट एसोसियट-१) की ओर से इन सिलिको आईडेंटिफिकेशन और केरेक्टराइजेशन ऑफ हॉल लाइक रिसेप्टर ए इम्यून रिलेटेट जीन ऑफ कैमल्स ड्रामेडेरियस विषय पर पोस्टर प्रस्तुत किया था। इस पर सोसायटी ने धीरेन्द्र को पुरस्कार भी प्रदान किया है।