बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे से पहले भाजपा नेता अरुण आचार्य व भाजपा कार्यकर्ताओं ने जस्सूसर गेट के बाहर जिला निर्वाचन अधिकारी का पुतला जलाया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आपको बता दें कि शुक्रवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में भाजपा नेता अरुण आचार्य के साथ पुलिस द्वारा धक्का मुक्की करने का मामला सामने आया था। इसके बाद भाजपा नेता अरुण आचार्य ने जिला निर्वाचन अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए।
आचार्य ने बताया कि बीकानेर में फर्जी मतदाता जोड़े जाने के मामले की जांच कराने की मांग को लेकर जब वे कलक्टर से मिले तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन पर कहीं न कहीं सरकार का दबाव नजर आया। उन्हांने आरोप लगाया कि इस दौरान उनके व कार्यकर्त्ताओं के साथ धक्का मुक्की भी की गई।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के शहर जिला अध्यक्ष वेद व्यास ने कहा कि फर्जी मतदाता जोड़ने के मामले की उच्च स्तर पर जांच कराई जाएगी। इस पर लीपापोती की कोशिश की जा रही है।