





जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून की गतिविधियों तेज हो रही है। आज जयपुर, टोंक, बारां, भीलवाड़ा सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई है। भीलवाड़ा स्थित अरवड़ बांध लबालब हो गया। बांध में 2 फिट पानी की आवक हुई है।
इसी तरह बारां स्थित केलवाड़ा के सीताबाड़ी में बाणगंगा नदी पर बने एनिकट पर पानी की चादर चढ़ गई। पनवाड कस्बे में भी सुबह पांच बजे से ही बरसात का दौर जारी है। खानपुर में सुबह चार बजे से बारिश हो रही है।
विभाग के अनुसार, उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है और मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर-चूरू से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में आगामी तीन दिन मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा संभाग के अनेक स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।





